Home Gossip/News करण देओल के लिए हीरोइन फाइनल, यहां होगी फिल्‍म की शूटिंग

करण देओल के लिए हीरोइन फाइनल, यहां होगी फिल्‍म की शूटिंग

0
करण देओल के लिए हीरोइन फाइनल, यहां होगी फिल्‍म की शूटिंग

मुम्‍बई। फिल्‍म निर्माता निर्देशक और अभिनेता सनी देओल का बेटा करण देओल अपनी पहली फिल्‍म पल पल दिल के पास को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं।

इस मामले में नया अपडेट यह है कि करण देओल की डेब्‍यु फिल्‍म पल पल दिल के पास के लिए लीड एक्‍ट्रेस फाइनल हो चुकी है। फिल्‍म की शूटिंग मनाली की हसीन वादियों की जाएगी।

हाल ही में अभिनेता सनी देओल मनाली फिल्‍म शूटिंग स्‍थलों का जायजा लेने पहुंचे थे। हालांकि, फिल्‍म की शूटिंग मई में शुरू की जाएगी।

इस संबंध में विजयता फिल्‍म्‍स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्‍म पल पल दिल के पास के लिए अभिनेत्री फाइनल हो चुकी है। लेकिन, प्रोडक्‍शन हाउस के कर्मचारियों को इस मामले में गोपनीयता बरकरार रखने की हिदायत दी गई है।

हालांकि, चर्चा है कि इस फिल्‍म के लिए सहर बांबा को साइन किया गया है, जो बॉम्‍बे टाइम्‍स फ्रेश फेस 2017 की विजेता हैं।

असल में, अपने प्रोजेक्‍टों को लेकर गोपनीयता बनाए रखना देओल परिवार की परंपरा है। कहा जाता है कि जब बॉबी देओल को डेब्‍यु करवाया जा रहा था तो गलती से बॉबी देओल ने एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत कर ली थी। जब इस बात का पता देओल परिवार को चला तो बॉबी देओल को काफी कुछ सुनना पड़ा था।

Like करें  FilmiKafe का Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।