‘रंगून’ की असफलता को भूल कर इसमें मस्‍त हैं कंगना रनौट

0
255

मुम्‍बई। भले ही मनोरंजन की दुनिया में अब भी फिल्‍म रंगून की असफलता पर चर्चाएं चल रही हों, लेकिन फिल्‍म रंगून अभिनेत्री कंगना रनौट रंगून की असफलता से दूर कुछ नया करने में व्‍यस्‍त हो चुकी हैं।

जी हां, कंगना रनौट अपनी अगली फिल्‍म सिमरन, जिसको पिछले साल विदेश में शूट किया गया था, की तैयारी में जुट चुकी हैं और इसके लिए अभिनेत्री गुजराती फिल्‍में देख रही हैं, ताकि गुजराती लड़की के किरदार में डूब सकें।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍म निर्देशक हंसल मेहता ने कंगना रनौट को कुछ गुजराती फिल्‍में मुहैया करवाई हैं।

इतना ही नहीं, जल्‍द ही कंगना रनौट और हंसला मेहता गुजराती नाटकों का आनंद लेने के लिए गुजरात की यात्रा भी करेंगे। उम्‍मीद है कि हंसल मेहता की सिमरन कंगना रनौट को क्‍वीन जैसी प्रसिद्धि दिलाने में कामयाब हो।

Like करें  FilmiKafe का Facebook, Twitter और  G+ पन्‍ना और पाएं ताजा अपडेट्स।