मुम्बई। जी हां, पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी करिश्मा तन्ना रुपहले पर्दे पर खूबसूरत और दिलचुराऊ अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
इससे पहले करिश्मा तन्ना बड़े पर्दे पर फिल्म ग्रांड मस्ती में नजर आईं थीं, जो 2013 में रिलीज हुई थी।
दरअसल, करिश्मा तन्ना को रणबीर कपूर की अगली फिल्म, जो संजय दत्त के जीवन पर आधारित है, के लिए साइन किया गया है।
फिल्म में रणबीर कपूर करिश्मा तन्ना के अलावा अभिनेत्री सोनम कपूर, दीया मिर्जा के साथ इश्क मुश्क करते हुए नजर आएंगे, जो क्रमश: टीना मुनीम और मान्यता दत्त का किरदार निभा रही हैं। हालांकि, करिश्मा तन्ना किसी महिला का किरदार अदा करने जा रही हैं, इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो सका।
सूत्रों की मानें तो फिल्म में करिश्मा तन्ना रिया पिल्लै की भूमिका में नजर आ सकती हैं। करिश्मा तन्ना ने हाल ही में फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की, जो मुम्बई के एक पॉश इलाके में की गई है।