‘जुड़वा 2’ में नजर आ सकती हैं करिश्‍मा !

0
308

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म जुड़वा का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्‍म में सलमान ख़ान की जगह डेविड धवन के बेटे वरुण धवन लेंगे।

मगर, एक नई ख़बर सुनने को मिली है कि फिल्‍म में करिश्मा कपूर एक गीत में नजर आ सकती हैं। यह गीत नृत्‍य भरपूर होगा। वैसे भी पुरानी ‘जुड़वा’ का गीत ‘टन टना टन’ आज भी सिने प्रेमियों के जेहन में बसता है।

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘जुड़वा’ में सलमान खान दोहरी भूमिका में थे। करिश्मा कपूर तथा रंभा ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

‘जुड़वा 2’ का निर्देशन भी डेविड धवन ही करेंगे। ‘जुड़वां’ के सीक्वल में वरुण धवन की हीरोइन श्रद्धा कपूर हो सकती हैं। यह जोड़ी ‘एबीसीडी 2’ के साथ धमाल मचा चुकी है। आलिया भट्ट एवं कृति सेनन का नाम भी चर्चा में है। मगर, करिश्‍मा कपूर से मिलता जुलता चेहरा तो केवल श्रद्धा कपूर का है।

वैसे, इन दिनों वरुण धवन साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्‍म ‘डिशूम’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं, जिसका निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं।