जानिए, अमिताभ ने कब दिया था पहला ऑडिशन

0
231

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने अपनी पुरानी यादों को अपने प्रशंसकों को साथ साझा करते हुए बताया कि उन्‍होंने आज से 47 साल पहले अपना पहला ऑडिशन दिया था।

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा कि निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए उन्होंने पहली बार ऑडिशन दिया था।

‘वजीर’ में जबरदस्‍त भूमिका निभा चुके अमिताभ लिखते हैं कि 15 फरवरी, 1969 को वे ख्वाजा अहमद अब्बास के कार्यालय में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में एक भूमिका के लिए ऑडिशन देने गए था।

गौरतलब है कि यह अमिताभ बच्‍चन की पहली फिल्म थी, जो बड़े पर्दे पर कब आई और चली गई, किसी को पता नहीं चला। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्‍चन की लगातार कई फिल्‍में फ्लॉप हुई थी, जिनमें एक सात हिन्‍दुस्‍तनी भी है।

अमिताभ बच्‍चन ने यश जौहर निर्मित फिल्म ‘अग्निपथ’ का भी जिक्र किया, जिसमें अमिताभ बच्‍चन ने विजय दीनानाथ चौहान की यादगार भूमिका निभाई थी एवं उनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

हालांकि, इस फिल्‍म के बाद अमिताभ बच्‍चन की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे जाने लगा। सिने प्रेमी एक बार तो मान चुके थे कि अमिताभ बच्‍चन की वापसी मुश्‍किल है। मगर, अमिताभ बच्‍चन ने वापसी की एवं सक्रिय हैं।