सलमान ख़ान की फिल्म ‘सुलतान’ का इंतजार उनके प्रशंसकों को ही नहीं, बल्कि बाॅलीवुड के सिरमौर अभिनेता आमिर खान को भी है।
आमिर ख़ान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे फिल्म ‘सुल्तान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही, उम्मीद भी जतार्इ कि ‘सुल्तान’ एक अच्छी फिल्म साबित होगी।
सलमान ख़ान की तारीफ करते हुए आमिर ख़ान ने कहा कि उनकी फिल्में हमेशा ही अच्छी होती हैं, इसलिए मुझे उनकी अगली फिल्म ‘सुल्तान’ से काफी उम्मीदें हैं। आैर मैं बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं।
यशराज बैनर निर्मित फिल्म ‘सुल्तान’ र्इद पर रिलीज होगी, जिसकी टक्कर शाह रुख़ ख़ान की ‘रर्इस’ से हो सकती है। इस फिल्म में सलमान ख़ान एक पहलवान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे एवं उनकी को स्टार अनुष्का शर्मा हैं।
फिल्मी कैफे का मानना है कि आमिर ख़ान अपनी ‘दंगल’ में फेरबदल कर सकते हैं। यदि उनको ‘सुलतान’ में कुछ समानता नजर आर्इ, क्योंकि दोनों फिल्में पहलवानी पर आाधारित हैं।












