Home Gossip/News जानिये! अपने पूर्व पति रणवीर शौरी के बारे में क्‍या बोल गईं कोंकणा?

जानिये! अपने पूर्व पति रणवीर शौरी के बारे में क्‍या बोल गईं कोंकणा?

0
जानिये! अपने पूर्व पति रणवीर शौरी के बारे में क्‍या बोल गईं कोंकणा?

मुंबई। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने कहा है कि अभिनेता रणवीर शौरी कोई भी भूमिका आसानी से निभा सकते हैं और इस उद्योग में वह एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं। कोंकणा सेनशर्मा रणवीर शौरी की पत्नी रह चुकी हैं, और अब दोनों के बीच अलगाव हो चुका है।

रणवीर शौरी अभिनीत ‘मोह माया मनी’ की स्क्रीनिंग पर गुरूवार को कोंकणा सेनशर्मा ने कहा, ‘बिल्कुल, वह अच्छी कॉमेडी करते हैं, लेकिन वह गंभीर भूमिकाएं बहुत अच्छा निभाते हैं, जैसा कि हमने ‘तितली’ में देखा है। वह अच्छे अभिनेता हैं, शायद वह एकमात्र बेहतरीन कलाकार हैं और कोई भी भूमिका आसानी से निभा सकते हैं।’

Konkona Sensharma

बॉक्स ऑफिस पर फिल्‍म ‘मोह माया मनी’ की शाह रुख खान अभिनीत फिल्म ‘डियर जिंदगी’ शुक्रवार को रिलीज हुई।

दोनों फिल्मों के बीच टक्कर के बारे में पूछे जाने पर कोंकणा सेनशर्मा ने कहा कि हमारे पास कई फिल्में होनी चाहिए, जिसे लोग चुन सकें।

-आईएएनएस