जानिए! परिणीति चोपड़ा की बड़े पर्दे पर वापसी की तिथि

0
218

मुम्‍बई। यदि आप परिणीति चोपड़ा के फैन हैं तो आपके लिए बेहद बड़ी ख़बर है कि परिणीति चोपड़ा की कमबैक मानी जा रही फिल्‍म मेरी प्‍यारी बिंदु की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

meri-pyari-bindu-001

यशराज फिल्‍म्‍स बैनर निर्मित फिल्‍म मेरी प्‍यारी बिंदु में परिणीति चोपड़ा आयुष्‍मन खुराना के साथ सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आएंगीं। हालांकि, इस फिल्‍म के लिए अर्जुन कपूर को अप्रोच किया गया था।

जानकारी के अनुसार मेरी प्‍यारी बिंदु 12 मई 2017 को रिलीज होगी। हालांकि, परिणीति चोपड़ा के पास फिल्‍मों के अच्‍छे खासे ऑफर आ रहे हैं। फिलहाल, परिणीति चोपड़ा सुशांत सिंह राजपूत के साथ तकदुम नामक फिल्‍म में काम कर रही हैं। इसमें इरफान खान भी नजर आएंगें।