मुम्बई। निल बट्टे सन्नाटा जैसी सफल फिल्म दे चुकी अश्विनी आयर की अगली फिल्म बरेली की बर्फी होगी। इस फिल्म को लेकर निर्देशिका काफी उत्सुक हैं।
जानकारी के अनुसार बरेली की बर्फी में दिलवाले अभिनेत्री कृति सेनन, अभिनेता राजकुमार राव और आयुष्मन खुराना बड़े पर्दे पर एक साथ काम करते नजर आएंगे।
निर्देशिका ने अपने ट्विटर खाते से जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं बहुत उत्सुक और नर्वस हूं, कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मन खुराना को अपनी अगली फिल्म बरेली की बर्फी में निर्देशित करने के लिए।’
कृति सेनन ने भी ट्विटर खाते से आयर को जवाब देते हुए कहा कि मैं भी आपके साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। इस फिल्म का निर्माण जंगली फिल्म्स करने जा रही है। फिलहाल, कृति सेनन राब्ता की शूटिंग में व्यस्त हैं।