फिर से टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी कृति सेनन

0
304

वाराणसी। जल्‍द ही राब्‍ता अभिनेत्री कृति सेनन ‘हीरोपंती’ के सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार फिर दिखाई देंगी।

इस बार कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ किसी फिल्‍म में नहीं बलकि एक विज्ञापन में साथ काम करते नजर आएंगे, जिसका निर्देशन फिल्मकार आनंद एल. राय ने किया है।

 

kriti-sanon-tiger-shroff

कृति सेनन ने अपने ट्विटर से एक फोटो साझा कर इस बारे में जानकारी दी। इस विज्ञापन की शूटिंग बनारस में चल रही है। आनंद एल राय, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने ट्विटर पर एक दूसरे के साथ बिताये पलों का जिक्र करते हुए एक दूसरे का शुक्रिया अदा किया। सभी को एक दूसरे के साथ काम करके बेहद अच्‍छा महसूस हुआ।

2014 में शब्बीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरूआत कर चुके कृति और टाइगर एक विज्ञापन में साथ दिखाई देंगे। हालांकि, ‘हीरोपंती’ के बाद कृति और टाइगर ‘चल वहां जाते हैं’ वीडियो गीत में दिखाई दिए थे। यह पिछले साल रिलीज हुआ।