चंडीगढ़। कैरी ऑन जट्ट जैसी जबरदस्त बना चुके पंजाबी फिल्मकार समीप कंग की लंबे समय से लटक रही फिल्म लॉक का पोस्टर अनलॉक हो चुका है।
जानकारी के अनुसार फिल्म में पंजाबी सुपर स्टार गिप्पी गरेवाल, गीता बसरा, समीप कंग, गुरप्रीत घुग्गी, कमलजीत अनमोल मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। पोस्टर पर उल्लेखित तिथि के अनुसार लॉक फिल्म 14 अक्टूबर 2016 को रिलीज होगी।
निर्देशक समीप कंग को कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा फिल्मों के लिए जाना जाता है। लेकिन, इस बार समीप कंग नई शैली में प्रवेश करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चंगीगढ़ और उसके आस पास के क्षेत्रों में की गई है।