मराठी फिल्म सिने प्रेमियों की धड़कन बढ़ाने आ रही हैं माधुरी दीक्षित!

0
292

मुम्बई। बड़े पर्दे की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित, जो छह फिल्मफेयर अवार्ड्स पर कब्जा जमा चुकी हैं, जल्द ही मराठी सिने जगत में कदम रखने जा रही हैं।

2014 में रिलीज हुई गुलाबी गैंग में लीड भूमिका निभा चुकीं 50 वर्षीय अदाकारा माधुरी दीक्षित अगले साल मराठी फिल्म जगत में डेब्यु करेंगी।

फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओसकर करेंगे जबकि फिल्म की कहानी देओसकर और देवश्री शिवादेकर ने मिलकर लिखी है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म जीवन को सही अर्थों में जीने के लिए प्रेरित करेगी। कहानी इतनी रोचक है कि अभिनेत्री खुद को फिल्म साइन करने से रोक न सकी।

सो यू थिंक यू कैन डांस में जज की भूमिका अदा करने वाली माधुरी दीक्षित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘वैसे तो अभिनय किसी और के जूते में कदम रखना होता है। लेकिन, मेरे के लिए किरदार की रूह और दिल देखने और अनुभव करने के लिए सब को सौंपना है। मैंने पिछले दिनों बहुत सारी पटकथाएं पढ़ी और लेकिन, एक पटकथा ने मुझे बहुत ज्यादा आकर्षित किया। मुझे लगता है कि आपको खुद ही आंकना होगा, जब मेरी पहली मराठी फिल्म अगले साल रिलीज होगी। हम अगले महीने शूटिंग शुरू कर रहे हैं।’