मुम्बई। फिल्म जगत से दूर पैरिस में अपने कथित फ्रेंच प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के सिर से छत छीनने की नौबत आ चुकी है।
दरअसल, घर के किराये को लेकर मल्लिका शेरावत और उनके मकान मालिक के बीच टकराव चल रहा है, जो अदालत में पहुंच चुका है।
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपने कथित पति सिरिल ऑग्जनफैन्स के साथ जिस अपार्टमेंट में रहती हैं, उस मकान के मालिक ने लंबे समय से किराया नहीं मिलने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
एक फ्रांसी वेबसाइट के अनुसार मकान मालिक के वकील ने अदालत को बताया कि फिल्म अभिनेत्री और उसके प्रेमी की ओर लगभग अस्सी हजार यूरो का किराया बाकी है।
अभिनेत्री की ओर से अधिवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि पिछले साल नवंबर में हुई डकैती के कारण उनके ग्राहक की आर्थिक स्थिति ख़राब हो चुकी है। ऐसे में उनको थोड़ा सा वक्त दिया जाना चाहिए।
हालांकि, मकान मालिक के अधिवक्ता ने मल्लिका शेरावत के वकील के तर्क को खारिज करते हुए कहा कि अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और उनके प्रेमी की आर्थिक स्थिति अच्छी है।
सूत्रों का कहना है कि मल्लिका शेरावत की आर्थिक स्थिति अच्छी है। लेकिन, किराया न देने का कारण उन पर हुआ हमला है। हमले के बाद से अभिनेत्री और उनका प्रेमी मकान मालिक से खफा चल रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मल्लिका शेरावत और उनके प्रेमी को घर से निकाल दिया गया है। इस पर मल्लिका शेरावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कुछ मीडिया हाउस को लगता है कि मेरे पास पेरिस में घर है। ऐसा कुछ नहीं है। अगर किसी ने मुझे घर दान किया है, तो कृपा करके पता भेजो।’