मुम्बई। हिंदी टेलीविजन और सिने जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले टेलीविजन प्रस्तोता व अभिनेता मनीष पॉल जल्द ही मराठी फिल्म जगत में प्रवेश करेंगे।
जानकारी के अनुसार मनीष पॉल फिल्मकार विक्रम फड़नीस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हृदयांतर’ से शुरूआत करने जा रहे हैं।
विक्रम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनीष पॉल मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, फिल्म ‘हृदयांतर’ में मनीष पॉल खुद की भूमिका में होंगे।
अभिनेता मनीष पॉल ने एक बयान में कहा, “जब विक्रम ने फिल्म की कहानी मुझे सुनाई, तब यह मुझे मजेदार लगी। विक्रम ने मुझसे फिल्म में मेहमान भूमिका के लिए पूछा, जिसके लिए मैं तुरंत तैयार हो गया। मैं इस फिल्म से शुरूआत कर बेहद खुश हूं और बच्चों के साथ शूटिंग करना बहुत ही रोचक अनुभव था।”
इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण विक्रम फड़नीस प्रोडक्शन और यंग बेरी एंटरटेनमेंट ने किया है। ‘हृदयांतर’ एक भावनात्मक फिल्म है। फिल्म में लोकप्रिय मराठी अभिनेता सुबोध भावे और मुक्ता बर्वे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
-आईएएनएस