ऋचा चड्ढा की Heart Disk में कई सीक्रेट्स ताला बंद हैं, और सुरक्षा की गारंटी है Password

0
434

मुम्बई। ​फुकरे रिटर्न्स में भोली पंजाबण का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा असल जीवन में भी बड़ा धमाका करने का दम रखती हैं। हालांकि, साथ में कुछ शर्तें हैं। धमाका! जो काम सनी लिओनी और कपिल शर्मा न करे सके, वो काम फुकरे रिटर्न्स ने कर दिया

एक समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया कि​ हिंदी फिल्म जगत में यौन शोषण को स्वीकार करने वाले साहसी लोग मौजूद हैं। लेकिन, उनके खुलासे के बाद उनको काम मिलेगा या नहीं, इस बात की कोई पक्की गारंटी नहीं है। फिल्म समीक्षा : फुकरे रिटर्न्स शुद्ध हास्यपूर्ण और मनोरंजक फिल्म है

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए ऋचा चड्ढा कहती हैं, ‘यदि आप मुझे उम्र भर पेंशन देने को तैयार हैं। मेरी सुरक्षा और मेरे परिवार का ख्याल रखने को तैयार हैं। सुनिश्चित करते हैं कि मुझे फिल्मों और टेलीविजन में ऐसे ही काम मिलता रहेगा या मैं जो भी करना चाहूं करती रह सकती हूं। मेरा कैरियर बिना किसी अड़चन के ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा, तो मैं नामों का खुलासा करने को तैयार हूं। मैं सच में ऐसा करूंगी। मैं ही नहीं, बल्कि दूसरे लोग भी करेंगे।’

भले ही ऋचा चड्ढा ने कास्टिंग काउच मामले में अभी तक किसी का नाम नहीं लिया है। पर, फिल्म जगत के कुछ लोगों के कान के पास अलार्म तो बजा दिया है कि मेरे साथ डील करते समय सतर्क रहें। वरना, भोली पंजाबण बनकर काले कारनामों से पर्दा उठा दूंगी।

30 वर्षीय ऋचा चड्ढा ने ओए लक्की लक्की ओए से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था। गैंग्स आॅफ वासेपुर से ऋचा चड्ढा को पहचान मिली और फुकरे के किरदार भोली पंजाबण ने ऋचा चड्ढा को एक नये अवतार में पेश किया। फिल्म मसान में ऋचा चड्ढा के किरदार को काफी सराहना मिली।