जायरा वसीम छेड़छाड़ मामले में कटी एफआईआर, आरोपी की तलाश में जुटी मुम्बई पुलिस!

0
281

मुम्बई। अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी यात्राी के खिलाफ यौन अपराध से बाल संरक्षण अधिनियम 2012 और छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत मामला दर्ज होने की सूचना मिली है।

इस मामले में स्थानीय सहर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश जारी कर दी है। रविवार की सुबह सामने आए इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग साथ ही साथ दिल्ली और मुम्बई ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सख़्त और शीघ्र एक्शन लेने का आग्रह किया था।

उधर, नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यदि आरोपी यात्री के खिलाफ आरोप सही सिद्ध होते हैं, तो उसको नो फ्लाई सूची में डाल दिया जाएगा।’

जानकारी के अनुसार विस्तारा एयरलाइन ने आरोपी यात्री की पूरी जानकारी मुंबई पुलिस, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को सौंप दी है। महिला अधिकारी की अगुवाई में संबंधित पुलिस थाने ने होटल पर पहुंचकर अभिनेत्री जायरा वसीम का बयान दर्ज किया।

जायरा वसीम के खुलासे के बाद सोशल मीडिया वेबसाइटों पर मामले की कड़ी आलोचना हुई। उधर, विस्तारा एयलाइन ने जारी बयान में कहा कि उनकी ओर से मामले की जांच में हरसंभव सहायता की जाएगी। ऐसे व्यवहार की किसी भी हालत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

17 वर्षीय जायरा वसीम जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं। आमिर खान की दंगल से बॉलीवुड डेब्यु किया था और इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में लीड भूमिका अदा की थी।