Friday, December 6, 2024
HomeGossip/Newsमहारावल रतन सिंह के गेटअप में धांसू लग रहे हैं शाहिद कपूर

महारावल रतन सिंह के गेटअप में धांसू लग रहे हैं शाहिद कपूर

मुंबई। महशूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली एक ऐसे निर्देशक हैं, जो अपनी फिल्मों में कलाकारों को एक अलग अंदाज़ में पेश करने के लिए जाने जाते हैं।

हाल ही में संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म पद्मावती में लीड भूमिका निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था, जो काफी दिलकश और अलग था।

लेकिन, सोमवार को संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन से ​सिनेमा प्रेमियों को फिल्म पद्मावती के दूसरे अहम कलाकार शाहिद कपूर के गेटअप से पर्दा उठाते हुए चौंका दिया।

फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के गेटअप में एकदम राजसी लग रहे हैं। इस लुक के लिए शाहिद कपूर ने लगभग चार महीने तक लंबी मेहनत की है।

शाहिद कपूर को राजसी गेटअप देने के लिए दिल्ली के डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला का अहम योगदान हैं। इसके अलावा राजस्थान के जैविक फैब्रिक पर 22 स्थानीय कारीगरों द्वारा बूटेदारी का काम किया गया है।

रिपोर्ट/अनिल बेदाग

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments