Saturday, December 14, 2024
HomeGossip/Newsअगली फिल्म के लिए सूरज पंचोली बढ़ाएंगे पांच किलोग्राम वजन!

अगली फिल्म के लिए सूरज पंचोली बढ़ाएंगे पांच किलोग्राम वजन!

मुंबई। फिल्म जगत में निर्माता निर्देशक की मांग के अनुसार फिल्म कलाकारों को शारीरिक बनावट के साथ छेड़छाड़ करनी पड़ती है।

ख़बर है कि आदित्य पंचोली के बेटे और फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली इनदिनों अपना वजन बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। हीरो से डेब्यु करने वाले सूरज पंचोली फिल्म और नृत्य निर्देशक प्रभु देवा निर्देशित फिल्म के लिए लगभग पांच किलोग्राम वजन बढ़ा रहे हैं।

इस बारे में बात करते हुए सूरज पंचोली कहते हैं, ‘यह हमारे पेशे का हिस्सा है। हमको किरदार के अनुरूप ढलने के लिए ऐसा करना पड़ता है।’

बात जारी रखते हुए सूरज पंचोली ने कहा, ‘फिल्म के एक्शन सीनों के लिए थोड़ा मोटा होना जरूरी है। यह सीन फिल्म के पहले शूटिंग चरण में ही शूट किए जाएंगे।’

गौरतलब है कि सूरज पंचोली ने सलमान खान के दबंग टूर के लिए तीन किलोग्राम वजन कम किया था, ताकि दबंग टूर के दौरान जबरदस्त लुक के साथ जबरदस्त प्रदर्शन कर सकें।

रिपोर्ट/अनिल बेदाग

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments