Thursday, December 12, 2024
HomeGossip/Newsक्‍या अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या को डेट कर रहे हैं मीजान?

क्‍या अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या को डेट कर रहे हैं मीजान?

वैसे तो जावेद जाफरी का बेटा मीजान फिल्‍म मलाल से डेब्‍यु करने जा रहा है। लेकिन, मीजान अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा से अपनी करीबियों के कारण चर्चा में है।

संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनी फिल्‍म मलाल के प्रचार में जुटे नवोदित अभिनेता मीजान ने मीडिया से अपने और नव्‍या के रिश्‍ते के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम दोनों दोस्‍त हैं और हमारा रिश्‍ता भी दोस्‍तों की तरह है। हम रिलेश‍नशिप में नहीं हैं।’

दरअसल, मीजान और नव्‍या को अलग अलग स्‍थानों पर साथ में देखा गया है और उनकी मुलाकातों के सिलसिले ने उनकी रिलेशनशिप की अफवाह को हवा दी है।

हालांकि, मीजान का इस बारे में कहना है कि हम दोनों को केवल थिएटर के बाहर एक साथ देखा गया है, वो भी दोस्‍तों के साथ। इसका मतलब यह नहीं है कि हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

लेकिन, दिलचस्‍प बात तो यह है कि जब चैट शो के मेजबान ने मीजान से एक खेल के दौरान पूछा कि नव्‍या नवेली नंदा, सारा अली खान और अनन्‍या पांडे में से किसके साथ शादी करना, किसके साथ डेट करना और किसको मारना चाहते हैं।

मीजान ने जवाब में नव्‍या नवेली नंदा के साथ ब्‍याह और सारा अली खान के साथ डेट करने की बात कही जबकि अनन्‍या पांडे को मारने की बात कही।

जूम के टॉक शो बाय इंवाइट ओनली में मीजान के साथ मलाल अभिनेत्री शर्मिन सहगल भी मौजूद थी, जो संजय लीला भंसाली की बहन की बेटी है।

Meezan, Navya Naveli Nanda, Meezan Navya Relationship, Amitabh Bachchan, Sharmin Segal, Malaal Movie,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments