‘मेरी प्‍यारी बिंदु’ की First Choice नहीं आयुष्‍मान !

0
328

परिणीति चोपड़ा अभिनीत ‘मेरी प्‍यारी बिंदु’ में पहले अर्जुन कपूर को लेने की बात चली थी। मगर, अर्जुन कपूर ने फिल्‍म करने से मना कर दिया।

इसके बाद यशराज फिल्‍म्‍स एवं मनीष शर्मा की सह-निर्मित फिल्‍म ‘मेरी प्‍यारी बिंदु’ में आयुष्मान खुराना को साइन किया गया है।

यदि सूत्रों की मानें तो अर्जुन कपूर ‘मेरी प्‍यारी बिंदु’ से मिली जुली कहानी ‘टू स्‍टेट्स’ में काम कर चुके हैं। इसलिए उन्‍होंने मना किया है।

स्‍लीम ड्रीम हो चुकी परिणीति चोपड़ा आयुष्‍मान खुराना के साथ कैसी लगेंगी ? ‘मेरी प्‍यारी बिंदु’ जरूर बताएं।

Image Source – https://www.facebook.com/ParineetiChopraOfficial