बॉलीवुड के किंग ख़ान सिने क्यूट गर्ल आलिया भट्ट के साथ अभिनय करते हुए नजर आएंगे। जी हां, इन दिनों शाह रुख़ ख़ान गोआ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
एक फोटो सामने आया है, जिसमें शाह रुख़ ख़ान आलिया भट्ट अन्य लोगों के साथ एक बोट में सवार हैं। बताया जा रहा है कि यह फोटो गौरी शिंदे की अगली फिल्म का है, जिसकी शूटिंग गोआ में चल रही है।
अनाम फिल्म में शाह रुख़ खान की को-स्टार होंगी आलिया भट्ट। हालांकि, इस फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में अधिक कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि आलिया भट्ट बड़े पर्दे पर शाह रुख़ ख़ान साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
इससे पहले शाह रुख़ ख़ान दिल्ली में फैन का प्रचार करते नजर आए थे। साथ ही, गुजरात में रईस की शूटिंग दौरान शाह रुख़ ख़ान को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा था।