मिनीषा लांबा और रेयान थाम ने अपनी शादी के लगभग पांच साल बाद आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया है। लंबे समय से उनके वैवाहिक जीवन में अनबन होने की बातें सुनने में आ रही थीं।
अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने पुष्टि की है कि सभी कानूनी कार्यवाही पूरी हो चुकी है, हालांकि, 35 वर्षीय अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया।
मिली जानकारी के अनुसार मिनिषा लांबा और रेयान की डेटिंग 2013 में शुरू हुई थी। दोनों ने इस रिश्ते को लंबे समय तक लोगों से छुपाकर रखा था।
मिनीषा लांबा और रेयान थाम की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। रेयान थाम ने मिनीषा लांबा को पहली मुलाकात में कई बार इग्नोर मारा।
कुछ हफ्तों बाद मिनीषा और रेयान की मुलाकात किसी अन्य स्थान पर हुई और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।
6 जुलाई 2015 को मिनीषा लांबा और रेयान थाम ने वैवाहिक जीवन शुरू किया था। पिछले दो साल से दोनों में मतभेद चल रहे थे।
यदि मिनीषा लांबा के करियर फ्रंट की बात करें तो मिनीषा लांबा लंबे समय बाद अभिनय की दुनिया सक्रिय हो चुकी हैं। हाल ही में मिनीषा लांबा की एक वेब सीरीज कसक उल्लू नामक ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है।
बता दें कि रेयान थाम मुम्बई में नाइट क्लब ट्रायलॉजी चलाता है और अभिनेत्री पूजा बेदी का काजिन है।