खेल जगत से निकलकर अभिनय जगत में नाम कमाने वाली प्राची तेहलान जल्द शादी करने जा रही हैं।
स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक दीया और बाती हम में बींदणी आरजू का किरदार निभाने वाली प्राची तेहलान की शादी दिल्ली के रहने बिजनेसमैन रोहित सरोहा से होने जा रही है।
प्राची तेहलान ने धारावाहिक के अलावा पंजाबी और मलयालम सिनेमा में भी काम किया है। प्राची तेहलान की शादी सात अगस्त को होने जा रही है।
प्राची तेहलान की शादी एक बड़े फॉर्म हाउस में होगी और इस शादी में घर परिवार के कुछ विशेष लोग ही शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार प्राची तेहलान और रोहित सरोहा की मुलाकात कई साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। साल 2012 में प्राची और रोहित के बीच कुछ महीनों तक बातचीत हुई।
कुछ महीनों की बातचीत के बाद दोनों अपने अपने करियर को आगे बढ़ाने में व्यस्त हो गए जबकि हाल ही में लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई, जो दोस्ती से प्यार में बदली।
4 जुलाई 2020 को रोका हुआ और शादी नवंबर में करने की योजना थी। पर, कोरोना को लेकर बनीं अनिश्चितता को देखते हुए परिवार ने 7 अगस्त 2020 को शादी करने का फैसला किया।
प्राची तेलहान रोहित सरोहा को जीवन साथी के रूप में चुनकर काफी खुश हैं क्योंकि रोहित सरोहा में प्राची तेहलान को वो सभी खूबियां नजर आती हैं, जो उसके जीवन साथी में होनी चाहिए थीं।