Home Gossip/News नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, तो बेटी मसाबा ने जमकर सराहा

नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, तो बेटी मसाबा ने जमकर सराहा

0
नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, तो बेटी मसाबा ने जमकर सराहा

मुम्बई। बिलकुल सही पढ़ा! बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकारों के साथ काम कर चुकीं और खुद का थिएटर नाटक प्रोडक्शन हाउस चलाने वाली राष्ट्रीय पुरस्कृत अभिनेत्री नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया के जरिया काम देने की गुजारिश की है।

टेलीविजन और ​फिल्म जगत में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी 62 वर्षीय अभिनेत्री नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’मैं मुंबई में रहती और काम करती हूं, मैं एक अच्छी अदकारा एक अच्छे काम की तलाश में हूं।’

अभिनेत्री नीना गुप्ता की इस पोस्ट पर उनकी बेटी मसाबा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले ही मैं किसी को बता रही थी कि मुझे काम मांगने में क्यों शर्म महसूस नहीं होती। दरअसल, यह खानदानी आदत है। मेरा भाव मेरी 62 वर्षीय मां की हाल ही की इंस्टाग्राम पोस्ट। मां की ऐसी पोस्टें मुझे हमेशा प्रेरित करती हैं। मां हमेशा कहती हैं कि मैंने कभी पीआर का सहारा नहीं लिया, मेरा अच्छा काम ही मेरा पीआर है। वह कहती हैं कि उसके साथ काम मत करना, जो आपको सम्मान नहीं देता।’

नीना गुप्ता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नवोदित फिल्मकार आशीष पी मिश्रा ने लिखा है, ‘हमारे दिन जागे कि दोबारा आप को अभिनय करते देख पाएंगे। दाने अनार के से ले कर सांस तक आप को काम करते देखना सुखद अनुभव रहा है। अपनी पहली फ़िल्म पूरी की है, फिलहाल छोटा सा फिल्मकार हूं। अब जब आप दोबारा काम करने लगी हैं तो जल्द आप के साथ काम करने का सौभाग्य मिले यही आशीर्वाद दीजिये। स्वागत है नीना जी ।’

More News