Home Gossip/News प्रियंका चोपड़ा बनाएगी माधुरी दीक्षित की लाइफ पर टीवी सीरीज!

प्रियंका चोपड़ा बनाएगी माधुरी दीक्षित की लाइफ पर टीवी सीरीज!

0
प्रियंका चोपड़ा बनाएगी माधुरी दीक्षित की लाइफ पर टीवी सीरीज!

मुम्बई। बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एबीसी टेलीविजन के लिए पूर्व बॉलीवुड स्टार के जीवन पर आधारित कॉमेडी टेलीविजन सीरीज का निर्माण करने जा रही हैं।

इस टीवी सीरीज में बॉलीवुड की अदाकारा की कहानी दिखायी जायेगी, जो दोहरी संस्कृति वाले अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहने लगती है और एक नीरस शहर में अपनी जीवनशैली का रंग भरने की कोशिश करती है।

​यह टीवी सीरीज धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के असल जीवन पर आधारित है और माधुरी दीक्षित इस प्रोजेक्ट के साथ बातौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी जुड़ी हुई हैं। इस कॉमेडी सी​रियल की पटकथा श्री राव लिखने वाले हैं, जो इससे पहले जनरल हॉस्पिटल : नाइट शिफ्ट जैसे शो के लिए लिख चुके हैं।

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित के अलावा मार्क गोर्डन कंपनी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी हुई है, जो एबीसी स्टूडियोज के साथ मिलकर इस सीरीज का निर्माण करेगी। इस समय मार्क गोर्डन कंपनी क्राइम ड्रामा रे डोनोवन का निर्माण कर रही है।

More News