मुंबई। फिल्मों में अपने अलग-अलग अंदाज से दर्शकों को प्रभावित कर चुकीं अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि पहली बार रैंप पर चलते समय वह घबराई हुई थीं।
राधिका ने रैंप पर डिजाइनर सोनाली पमनानी के परिधान संग्रह ‘मेराकी प्रोजेक्ट’ के लिए वॉक करने के बाद संवाददाताओं को बताया, “यह पहली बार था, जब मैं रैंप पर चली इसलिए मैं बहुत घबराई हुई थी। मैं उम्मीद करती हूं कि यह सिर्फ शुरुआत है।”
राधिका खुद को सूती कपड़ों का प्रेमी बताती हैं। उनका कहना है कि वह इस फैशन शो का हिस्सा बनाए जाने पर शुक्रगुजार हैं। उन्हें ये परिधान आरामदायक होने की वजह से पसंद आए।
राधिका ने कहा, “मैं इस शो का हिस्सा बनाए जाने पर बहुत आभारी हूं क्योंकि मुझे यह कलेक्शन पसंद है। मैं व्यक्तिगत तौर पर सूती कपड़े पहनती हूं और मेरे लिए सबसे जरूरी चीज आरामदायक होना है। मैं ज्यादा दिखावा करने वालों में से नहीं हूं इसलिए यह कलेक्शन मेरे अनुकूल है।”
राधिका का कहना है कि वह पारंपरिक परिधानों का उपयोग बढ़ता देख खुश हैं। (आईएएनएस)