सत्यमेव जयते का ट्रेलर रिलीज, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी का कातिल कॉम्बिनेशन

0
576

मुम्बई। बहुप्रतीक्षित एक्शन क्राइम ड्रामा सत्यमेव जयते का ट्रेलर​ रिलीज हो चुका है। जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी का कातिल कॉम्बिनेशन देखते ही बनता है।

ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि जॉन अब्राहम ने इस बार केवल अपना शरीर दिखाने पर बल नहीं दिया बल्कि अपने अभिनय पर भी पुरजोर कोशिश की है।

मिलाप जावेरी निर्देशित सत्यमेव जयते भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ हल्ला बोला है। फिल्म के केंद्र में एक ईमानदार पुलिस कर्मचारी का बेटा और पुलिस के भ्रष्ट अधिकारी हैं।

ट्रेलर का संपादन बहुत खूबसूरती के साथ किया गया है और संवादों पर भी बेहतरीन काम हुआ है। फिल्म का ट्रेलर एक बेहतरीन फिल्म का वादा करता है, भले ही पहले भी इस विषय पर बहुत सी फिल्में बन चुकी हैं।

एक्शन क्राइम ड्रामा सत्यमेव जयते का ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी अभिनीत सत्यमेव जयते अक्षय कुमार की गोल्ड और देओल परिवार की यमला पगला दीवाना फिर से के साथ रिलीज होने का दम रखती है।