Home Gossip/News शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी तारा सुतारिया

शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी तारा सुतारिया

0
शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी तारा सुतारिया

मुम्बई। जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन हाउस तले स्टूडैंट आॅफ द ईयर 2 से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाली नवोदित अभिनेत्री तारा सुतारिया जल्द ही तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय अभिनेत्री तारा सुतारिया को तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के लिए फाइनल किया गया है। पहले इस फिल्म के लिए सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के नाम पर विचार किया जा रहा था।

इस फिल्म का निर्देशन संदीप वंगा करेंगे, जो सुपरहिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने के अंत में शुरू होने संभावना है।

बता दें कि शाहिद कपूर से पहले इस फिल्म के लिए अर्जुन कपूर को लेने की बात चल रही थी, जो किसी कारणवश सकारात्मक बिंदू पर खत्म नहीं हुई।