मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और कंगना रनौत दोनों अपनी अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। मगर, कुछ लोग हैं, जो दोनों के बीच लगी बगावत की आग को ठंडा नहीं होने दे रहे।
एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें कंगना रनौत धक्के से ऋतिक रोशन के घर में घुस जाती है और उस पर अपना हक जताने लगती है, और ऋतिक रोशन बड़ी हैरानी से हर बात का जवाब देते हैं और सवाल करते हैं। अंत में ऋतिक कंगना रनौत को घर से बाहर निकाल देते हैं।
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उन दोनों पर फिल्माया गया यह वीडियो इस तरह वयारल हो जाएगा। शायद यह वीडियो काइट्स फिल्म का है, क्योंकि कंगना ने ऋतिक के साथ दो फिल्मों में काम किया है, कृष 3 और काइट्स।