मुम्बई। फिल्म ‘जन्नत’ में इमरान हाशमी के साथ नजर आई अभिनेत्री सोनल चौहान आजकल खुश भी हैं और हैरत में भी।
उनकी हैरत और खुशी का कारण एक रहस्यमय प्रशंसक बना हुआ है, जो उनको हजारों गुलाब के फूल भेज चुका है।
अंत सोनल चौहान ने गुलाब के फूलों संग फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया और साथ में धन्यवाद लिखा।
सूत्रों की मानें तो गुलाब के फूलों की संख्या आठ हजार के करीब पहुंच चुकी है। सोनल चौहान भले ही फिल्मों में नजर ना आ रही हों, मगर, वीडियो गीतों में खूब छाई हुई हैं।
फुर्सत गीत के बाद अब सोनल चौहान बदतमीज गीत में नजर आएंगी, जो अंकित तिवारी द्वारा गाया गया है। इसके अलावा कुछ फिल्मों में भी नजर आई, मगर, बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को अधिक सफलता नहीं मिली।