मुम्बई। मानो या ना मानो! लेकिन, यह सच है कि मैं हूं ना अभिनेत्री सुष्मिता सेन को घर के अंदर बने बाथरूम में नहाना अधिक पसंद नहीं है।
दरअसल, एक्स मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को खुले आसमान के तले नहाने में काफी मजा आता है। इसलिए अभिनेत्री ने अपनी खुली छत पर अपने के लिए बाथटब लगवा रखा है।
सुष्मिता सेन को खुले पानी में नहाने का कितना शौक है, इस बात का अंदाजा तो इस तस्वीर से लगाया जा सकता है, जो गोवा के एक रिसोर्ट में देर रात ली गई। हालांकि, उस देर रात सुष्मिता सेन ने रात को बच्चे की तरह सोए हुए पानी को जगाया नहीं था।
चलते चलते..
जहां एक तरफ सुष्मिता सेन को खुले आसमान के तले नहाने का शौक है तो वहीं दूसरी तरफ दंगल अभिनेता आमिर खान नहाने से कतराते हैं। लेकिन, ऐसा भी नहीं कि आमिर खान नहाते नहीं।