इस्लमाबाद। लगता है कि निर्देशक आशुतोष गोवरिकर का समय ठीक नहीं चल रहा है। एक तो फिल्म मोहनजो दरो को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। और दूसरा अब पाकिस्तानी मंत्री ने मोहनजो दरो लेकर अपना एतराज जताते हुए आशुतोष गोवरिकर हमला बोल दिया है और माफी करने की अपील की है।
प्रत्यक्ष तौर पर सिंध की संस्कृति एवं प्राचीनकालीन वस्तुओं के मंत्री सरदार अली शाह इस फिल्म से इस वजह से नाराज हैं कि फिल्म में दिखाए गए तथ्य कथित रूप से तोड़ मरोड़कर पेश किए गए हैं।
मंत्री ने फिल्म को लेकर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि यह फिल्म उस संस्कृति का उपहास है जो पांच हजार साल पुरानी है और बहुत ही आदरणीय है। मंत्री ने यहां तक कहा कि यह फिल्म निर्देशक की परिकल्पना के आधार पर बनी है और इसका सामाजिक विकास से कोई लेना देना नहीं है।
मंत्री ने इस फिल्म के निर्माताओं से माफी मांगने को कहा है। खासकर मोहनजो दरो यूनेस्को का एक धरोहर स्थल है यह देखते हुए वह वास्तव में इस फिल्म के निर्माताओं से खफा हैं।
गौरतलब है कि भारत में भी कुछ बुद्धजीवियों ने सोशल मीडिया के जरिये मोहनजो दरो को लेकर अपना एतराज व्यक्त किया था। मोहनजो दरो की संस्कृति पर किताबें लिख चुके लेखकों ने भी निर्देशक की परिकल्पना पर उंगली उठाई थी। -आईएएनएस