वाह ताज! का ट्रेलर रिलीज, एक मनोरंजक फिल्‍म की उम्‍मीद

0
163

मुम्‍बई। अजीत सिन्‍हा की पहली निर्देशित फिल्‍म वाह ताज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्‍म में श्रेयश तलपदे और मंजरी फडनीस मुख्‍य भूमिका में हैं और फिल्‍म 23 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

फिल्‍म वाह ताज के ट्रेलर में श्रेयश तलपदे और मंजरी फडनीस (तुक्‍का राम मराठे और सुनंदा मराठे ) मराठी दंपति के किरदार में बिलकुल सही बैठ रहे हैं। फिल्‍म में श्रेयश तलपदे और मंजरी फडनीस ताज महल को पाने के लिए हर हाथकंथा अजमाते हुए नजर आएंगे।

Wah Taj 002

ट्रेलर के भीतर ताज महल पर दावेदारी ठोकने से लेकर संघर्ष तक बताया गया है। आगे जानने के लिए फिल्‍म देखनी होगी। इसके अलावा ट्रेलर की शुरूआत में अमिताभ बच्‍चन की आवाज में आगरा शहर की तारीफ को शामिल किया गया है।

एक आम आदमी और प्रशासन के बीच होने वाली खींचातानी पर आधारित वाह ताज दर्शकों को कितना खींच और लुभा पाती है यह तो 23 सितंबर को ही पता चलेगा। फिलहाल तो अजीत सिन्‍हा को मुबारकवाद, एक अच्‍छा ट्रेलर प्रस्‍तुत करने के लिए।