Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsकुली नंबर 1 के रीमेक में कादर खान का किरदार निभाएंगे परेश...

कुली नंबर 1 के रीमेक में कादर खान का किरदार निभाएंगे परेश रावल

जैसा कि हम जानते हैं कि गोविंद और करिश्‍मा कपूर अभिनीत फिल्‍म कुली नंबर 1 का रीमेक बनने जा रहा है, जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। सितारों की सूची में एक और नाम जुड़ चुका है, वो है परेश रावल का।

जी हां, कुली नंबर 1 के रीमेक में परेश रावल भी नजर आएंगे। दिलचस्‍प बात तो यह है कि परेश रावल कादर खान द्वारा निभाये गए किरदार को नये अंदाज में पेश करेंगे। कुली नंबर 1 में कादर खान ने करिश्‍मा कपूर के पिता का किरदार अदा किया था जबकि कुली नंबर 1 के रीमेक में परेश रावल होशियार चंद बनकर सारा अली खान के पिता का किरदार निभाएंगे।

पहली फिल्म में जहां लीड हीरोइन का पिता एक रूढ़िवादी सोच का शख्स था, वहीं सीक्वल में परेश रावल का किरदार काफी मॉर्डन सोच वाला दिखाया जाएगा। फिल्म का ज्यादातर ह्यूमर परेश रावल के इर्द-गिर्द घूमता है। 

फिल्‍म कुली नंबर 1 रीमेक के कुछ हिस्‍से की शूटिंग बैकॉक में होगी। बैकॉक में 20 दिन का शूटिंग कार्यक्रम है और कुछ शूटिंग गोवा में की जाएगी।

Paresh Rawal, Sara Ali Khan, Varun Dhawan, Coolie No.1,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments