Sunday, December 8, 2024
HomeLatest Newsऋतिक रोशन के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखेंगे नंदीश संधू

ऋतिक रोशन के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखेंगे नंदीश संधू

कलर टीवी के बेहद लोकप्रिय धारावाहिक उतरन से वीर सिंह बुंदेला के रूप में पहचान बनाने वाले टेलीविजन अभिनेता नंदीश संधू (नंदीश सिंह) बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले फिल्‍म दबंग के सुपरहिट सॉन्‍ग दगेबाज में नजर आ चुके हैं।

जी हां, नंदीश संधू का फिल्‍म जगत में प्रवेश ऋतिक रोशन की अगली फिल्‍म सुपर 30 से होने जा रहा है। इस फिल्‍म में नंदीश संधू ऋतिक रोशन के भाई की भूमिका में नजर आएंगे, जो 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

इस बारे में बात करते हुए नंदीश संधू कहते हैं, ‘इस फिल्‍म में मैंने एक साधारण व्‍यक्ति का किरदार निभाया है, जो आम आदमी के असल जीवन में काफी करीब है। दर्शकों को मेरा किरदार काफी पसंद आएगा, मुझे उम्‍मीद है।‘

एक अन्‍य सवाल के जवाब में नंदीश संधू कहते हैं, ‘मैं खुश हूं कि सुपर 30 के बाद इसी महीने मेरी दूसरी फिल्‍म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज भी रिलीज होने जा रही है।‘

फैमिली ऑफ ठाकुरगंज के बारे में बात करते हुए नंदीश कहते हैं, ‘यह एक रोचक फैमिली ड्रामा थ्रिलर है। जब पहली बार मैंने इसकी पटकथा सुनी थी, तो खुद 1970 और 80 के दशकों में पहुंच गया था। यह एक पारिवारिक फिल्‍म है, जो लगभग हर उम्र के दर्शक वर्ग को पसंद आएगी।‘

फिल्‍म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में नंदीश संधू के अलावा जिम्‍मी शेरगिल और माही गिल भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Super 30, Hrithik Roshan, Family of Thakurganj, Jimmy Sheirgill, Mahie Gill, Saurabh Shukla, Nandish Singh, Yashpal Sharma,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments