चरित देसाई से रिश्‍ते को लेकर परिणीति चोपड़ा ने दिया गोल मटोल जवाब

0
455

परिणीति चोपड़ा की पेशेवर जिंदगी फिर से पटरी पर आ चुकी है। परिणीत‍ि चोपड़ा के पास इस समय काफी फिल्‍में हैं। लेकिन, परिणीति चोपड़ा इनदिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कम और अपनी लवलाइफ को लेकर ज्‍यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं।

बी-टाउन में चर्चा है कि सिने तारिका परिणीति चोपड़ा और चरित देसाई के बीच प्‍यार जैसा कुछ कुछ चल रहा है। इसमें कुछ सच्‍चाई है या यह बात केवल हवा है, जब इस बारे में पर‍िणीति चोपड़ा से सवाल किया गया तो परिणीति चोपड़ा ने बड़ा गोल मटोल सा जवाब दिया।

हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में परिणीति चोपड़ा ने कहा, ‘मैं किसी भी बात को खारिज या स्‍वीकार नहीं करूंगी। उसके दोस्‍त, उसका परिवार और रिश्‍तेदार सच्‍चाई से अवगत हैं, जो उनके लिए महत्‍वपूर्ण है।’

परिणीति चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मैं सोचती हूं कि मीडिया हमसे एलान की उम्‍मीद करता है। लेकिन, यह व्‍यक्तिगत जीवन का मामला है। इसलिए इसको स्‍वीकार या खारिज करना नहीं चाहती हूं।’

यदि पेशेवर जीवन की बात करें तो परिणीति चोपड़ा जल्‍द ही सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ जबरिया जोड़ीए गर्ल ऑन द ट्रेन और साइना नेहवाल की बायोपिक में नजर आएंगी।

Jabariya Jodi, Girl On The Train, Saina Nehwal biopic, Charit Desai, Parineeti Chopra, Sidharth Malhotra