अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने शनिवार को मुम्बई स्थित बीम्स मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। समीरा रेड्डी और उनका नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं। समीरा रेड्डी का पहला बच्चा तीन साल का है, जिसका नाम हंस वर्दे है।
सोशल मीडिया पर समीरा रेड्डी ने समाचार साझा करते हुए लिखा, ‘हमारे घर नन्ही सी परी आई है। मेरी प्यारी बच्ची! सभी को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद।’
कारोबारी अक्षय वर्दे के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन गुजार रही अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी गर्भावस्था के दौरान अंडर वॉटर करवाये फोटोशूट को शेयर किया था।
बता दें कि अभिनय से दूरी बना चुकीं समीरा रेड्डी पहली भारतीय अभिनेत्री भी हैं, जिनके पास अपना खुद वीडियो गेम, समीरा द स्ट्रीट फाइटर है। यह मोबाइल वीडियो गेम लाखों प्रशंसकों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और पूरे भारत में सेल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।
समीरा रेड्डी को पिछली बार हिन्दी फिल्म चक्रव्यू में देखा गया था और समीरा रेड्डी ने 2013 में कन्नड़ फिल्म जगत में प्रवेश किया था।
Sameera Reddy Movie, Sameera Reddy Husband, Sameera Reddy Photos, Sameera Reddy Family