साहो में शामिल होगा आयटम नंबर, प्रभास के साथ थिरक सकती हैं जैकलीन

0
405

वैसे तो प्रभास अभिनीत फिल्‍म साहो की शूटिंग मुकम्‍मल हो चुकी है। लेकिन इस फिल्‍म में एक आयटम नंबर डालने की बात चल रही है। इस आयटम नंबर की शूटिंग अगले हफ्ते होने की संभावना है।

दरअसल, निर्माता निर्देशक इस गाने को फिल्‍म में शामिल करने को लेकर दुविधा में थे। अंत निर्माता निर्देशक गाने को शूट करने के लिए तैयार हो चुके हैं।

संभावना है कि इस गाने में प्रभाव के साथ जैकलीन फर्नांडीज को कास्‍ट किया जाएगा। हालांकि, फिल्‍म में लीड भूमिका में श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं।

प्रभास की बहुप्रतीक्षित एक्‍शन ड्रामा साहो इस साल 15 अगस्‍त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्‍म को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। मेगाबजट फिल्‍म साहो का निर्देशन सुजीत ने किया है।

Saaho Movie, Prabhas, Jacqueline Fernandes, Shraddha Kapoor, Sujeeth, UV Creations,