मुम्बई। इंटरनेट की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली कंपनी गूगल ने अपने उत्पाद को लोकप्रिय बनाने के लिए The Hero – A Bollywood Story नामक शॉर्ट फिल्म रिलीज की है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका विक्की कौशल एवं अन्य दो कलाकारों ने निभाई है, जिनका अभिनय बेहद उम्दा है। विक्की कौशल मसान, जबान जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की अनूठी छाप छोड़ चुके हैं और उनकी अगली फिल्म रमन राघव 2.0 इस महीने रिलीज होने जा रही है।
यकीनन, गूगल इंडिया ने इस फिल्म को पिता दिवस को ध्यान में रखकर किया होगा। फिल्म The Hero – A Bollywood Story की कहानी बहुत छोटी किंतु दिलचस्प है। एक बेटा अपने पिता के सपने को किस तरह पूरा करता है, और अपने थके चुके पिता को किस तरह से असली हीरो बनाता है।
यकीनन, यह फिल्म आपको अपने पिता के लिए कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी। Chrome Pictures बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है।