Thursday, December 5, 2024
HomeGossip/Newsकरिश्‍मा कपूर को गोविंदा ने सिखाया फीलिंग के साथ डांस करना

करिश्‍मा कपूर को गोविंदा ने सिखाया फीलिंग के साथ डांस करना

डांसिंग स्‍टार गोविंदा और करिश्‍मा कपूर की जोड़ी बॉक्‍स ऑफिस पर बी-टाउन की सबसे हिट जोड़ि‍यों में से एक है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर को फीलिंग के साथ डांस करनाा गोविंदा ने सिखाया है।

करीना कपूर की जगह कुछ दिनों के लिए रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस को जज करने पहुंची कुली नंबर 1 अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर ने शो पर खुलासा किया कि वह गोविंदा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और गोविंदा ने ही उनको फीलिंग के साथ डांस करना सिखाया।

करिश्‍मा कपूर के मुताबिक जब वह 12 या 13 साल की थीं। उस समय शानमुखानंदा हॉल में आयोजित नीलम और गोविंदा का कार्यक्रम देखने गई थीं। गोविंदा ने आई एम अ स्‍ट्रीट डांसर पर डांस किया था और वह शुरू से अंत तक तालियां बजाती रहीं।

गोविंदा के साथ काम करने को खुद की खुशनसीबी करार देते हुए करिश्‍मा कपूर ने कहा, ‘रिहर्सल के दौरान हम डांस स्‍टेप और मूव्‍स सीखते थे, लेकिन, फाइनल टेक से पहले गोविंदा डांस को फीलिंग के साथ करने की सलाह और तकनीक देते थे। मुझे हमेशा ही लगता है कि वो फील था, जिसके कारण हमारी जोड़ी को पर्दे पर पसंद किया जाता था।’

Raja Babu, Govinda, Karishma Kapoor, Coolie No. 1, Hero No. 1, Haseena Maan Jaayegi, Khuddar,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments