Home Gossip/News परिणीति स्पीलबर्ग की ‘द बीएफजी’ को देगी अपनी आवाज

परिणीति स्पीलबर्ग की ‘द बीएफजी’ को देगी अपनी आवाज

0
परिणीति स्पीलबर्ग की ‘द बीएफजी’ को देगी अपनी आवाज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर के बाद अब अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘द बीएफजी’ को अपनी आवाज देंगी। फिल्म के किरदार के लिए हिंदी संस्करण के लिए अपनी आवाज डब करेंगी। भारत में यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी।

बयान के मुताबिक, परिणीति फिल्म की मुख्य अभिनेत्री को अपनी आवाज देंगी। ‘द बिग फ्रेंडली जाएंट’ उर्फ ‘द बीएफजी’ में 12 वर्षीय रूबी बर्नहिल ने सोफी का किरदार निभाया है।

Parineeti Chopra 002

अभिनेत्री को यह किरदार बेहद पसंद था, इसके चलते उन्होंने यह किरदार निभाने का निर्णय लिया। यह उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म थी।

परिणीति होमी अडजानिया की अगली फिल्म ‘ताकादुम’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के सह-कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई देंगी।

परिणीति ने ट्विटर पर लिखा, “इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। मेरी अगली फिल्म होमी अडजानिया के साथ ‘ताकादुम’ है।”

-आईएएनएस