मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा हमेशा अपनी बेबाक राय के कारण चर्चा का विषय बन जाती हैं। अब जब उरी हमले के बाद पूरा बॉलीवुड पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दो गुटों में बंटा हुआ, तब बॉलीवुड अदाकारा दिया मिर्जा ने सबसे अलग अपनी राय रखते हुए एक ट्विट किया।
जी हां, रविवार को बॉलीवुड अदाकारा ने ट्विट के जरिये अपनी राय रखते हुए कहा, ‘जो देशभक्ति नफरत को प्रसारित करती है, दरअसल वे देशभक्ति नहीं। एकता हमको ऊपर उठाती है, बंटवारा हमको नीचे गिराता है। राजनेता सत्ता के लिए फूट डालते हैं, समाज की सेवा के लिए नहीं।’
दिया मिर्जा देश में चलने वाली गतिविधियों पर हमेशा अपनी राय रखती रही हैं। हालांकि, उनको कई बार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। अभिनेत्री दिया मिर्जा की सलाम मुम्बई इस साल रिलीज होने की संभावना है, जो तीन भाषाओं में बनी है।