राणा दग्‍गुबाती पहली बार करेंगे अपने पिता की फिल्‍म में काम

0
296

चेन्नई। कई निर्माताओं के साथ काम कर चुके अभिनेता राणा दग्गुबाती पहली बार अपने पिता और दक्षिण के जाने माने निर्माता सुरेश बाबू के साथ एक अनाम परियोजना में काम करने जा रहे हैं, जिसे लेकर वह रोमांचित हैं।

राणा दग्‍गुबाती ने सोमवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘पहली बार इस निर्माता के साथ काम करने जा रहा हूं, जो मेरे पिता हैं। परियोजना की विस्तृत जानकारी जल्द।’ राणा दग्‍गुबाती ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर भी साझा की।

rana-daggubati-002

राणा का परिवार सुरेश प्रोडक्शंस के बैनर तले करीब तीन दशक से ज्यादा समय से फिल्मों का निर्माण कर रहा है। इसमें कई भारतीय भाषाओं की परियोजनाएं शामिल हैं।

राणा ने हाल में ‘बाहुबली : द कनक्लूजन’ के अपने हिस्से की शूटिंग खत्म की है। उनकी निर्देशक तेजा के साथ अनाम तेलुगू फिल्म की शूटिंग मंगलवार से शुरू होने वाली है। -आईएएनएस