दिल्‍ली के निर्भया कांड से प्रेरित नहीं Pink

0
200

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म ‘पिंक’ का एक रोमांचक ट्रेलर लांच किया। इस दौरान उनके साथ मौजूद फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने स्पष्ट किया कि यह फिल्म दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया कांड से प्रेरित नहीं है।

फिल्म का ट्रेलर निर्भया मामले की एक कानूनी लड़ाई जैसा प्रतीत हो रहा था, जिसका खंडन करते हुए शूजित ने कहा कि यह प्रेरणा नहीं है, लेकिन निर्भया कांड ने वास्तव में हमारे दिल, दिमाग और व्यवस्था पर निशान छोड़ दिया था। हां, हमने उस मामले को उठाया है, लेकिन ‘पिंक’ निर्भया से प्रेरित नहीं है।

taapsee pannu with amitabh bachchan 002

इस फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी हैं। अमिताभ ने इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभाया है, जो काफी कठोर और तीखे संवाद बोलते नजर आएंगे। फिल्म का विषय राजधानी दिल्ली पर आधारित है।

बिग बी ने कहा कि इस चरित्र का अधिकतम शोध फिल्म के लेखक और शूजित द्वारा किया गया है।

उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में कभी अदालत के अंदर नहीं रहा हूं। शुक्र है। बोफोर्स आरोप के दौरान मैं अपना पक्ष रखने के लिए लंदन के न्यायालय के अंदर गया था। केवल उसी दौरान मैंने न्यायालय देखा था।”

इसमें तापसी पन्नू भी शामिल हैं। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।

-आईएएनएस