मुम्बई। भले ही 1990 के दशक की बिंदास अदाकारा पूजा भट्ट असल जीवन में शराब से रिश्ता तोड़ने की बात कह कर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। लेकिन, दिलचस्प बात तो यह है कि 45 वर्षीय पूजा भट्ट बड़े पर्दे पर पियक्कड़ जांच अधिकारी के रूप में वापसी करने जा रही हैं।
हालांकि, कुछ महीनों से चर्चा चल रही थी कि सड़क अभिनेत्री पूजा भट्ट सड़क के सीक्वल में संजय दत्त और आलिया भट्ट के साथ वापसी करेंगी।
जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री पूजा भट्ट अपने अभिनय की दूसरी पारी अभीक बरुआ के क्राइम थ्रिलर उपन्यास सिटी ऑफ डैथ से प्रेरित फिल्म से करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट का दोस्त दिग्विजय सिंह करेंगे, जो इससे पहले 2001 में फिल्म माया का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की पटकथा पर काम शुरू हो चुका है और इसमें कुछ बदलाव होने की संभावना हैं।
सोनू निगम के अजान ट्विट पर आया पूजा भट्ट का ट्विट
बता दें कि अभीक बरुआ का नॉवेल सिटी ऑफ डैथ की कहानी सोहिणी सेन जांच अधिकारी के इर्दगिर्द घूमती है, जो कैंसर से पीड़ित है और उसको मुख्यमंत्री की ओर से कोलकाता शहर के उद्योगपति की बेटी के कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए तैनात किया जाता है।