मुम्बई। अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ मोहनजो दरो से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली पूजा हेगड़े ने सूरज पंचोली के साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया। इसके पीछे की वजह जानकर आप भी चकित रह जाएंगे।
दरअसल, फिल्म अल्लाह के बंदे निर्देशक फारूक कबीर अपनी अगली फिल्म में सूरज पंचोली के साथ पूजा हेगड़े को कास्ट करने की सोच रहे थे। इसके लिए पूजा हेगड़े को कथित तौर पर अप्रोच भी किया गया। लेकिन, पूजा ने फिल्म करने से इंकार कर दिया क्योंकि पूजा हेगड़े की नजर में सूरज पंचोली बड़ा स्टार नहीं है।
स्पॉटबॉयई डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री पूजा हेगड़े बॉलीवुड के प्रथम श्रेणी सितारों के साथ काम करने के मूड में है। ऐसे में उसको सूरज पंचोली जैसे नये सितारे पसंद नहीं आ रहे हैं।
गौरतलब है कि भले ही पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखा हो। लेकिन, उनकी फिल्म भी हीरो जैसी ही साबित हुई है।