मुंबई। ऐसा नहीं कि प्राची देसाई को बढ़ती महंगाई के कारण अभिनय के साथ साथ खेतीबाड़ी करने की सूझी है। बल्कि इसके पीछे का कारण तो खूबसूरती और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।
जी हां। बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई को इन दिनों खेती करने का जुनून सवार हो गया है। जब अपनी जमीन हो तो बाहर की कीटनाशक दवाओं युक्त सब्जियां फल क्यों खाए जाएं, कुछ ऐसा सोचती हैं प्राची देसाई। इसलिए अज़हर अभिनेत्री प्राची देसाई ने अपनी जमीन पर ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने की तैयारी करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, प्राची देसाई के परिवार ने पुणे के पास एक जमीन ली है और प्राची देसाई इस जमीन को ऑर्गेनिक सब्जियां उगाकर बेहतर सेहत के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं।
सूत्रों से मिलीज जानकारी के अनुसार प्राची इन दिनों अपने खेत के लिए तरह-तरह के खाद और बीजों के बारे में जानकारी भी एकत्रित कर रही हैं।