Omg! इतने शर्मीले हैं लीनेश मट्टु

0
219

मुंबई। अभिनेता लीनेश मट्टु आगामी शो ‘इश्कबाज’ में दिखाई देंगे। वहीं शो की शूटिंग के दौरान उन्हें अपने डोले-शोले दिखाने में शर्मिदगी महसूस हुई।

इससे पहले लीनेश को ‘सुहानी-सी एक लड़की’ में देखा गया था, वहीं ‘इश्कबाज’ में वह रुद्र के रूप में दिखाई देंगे।

शो के पहले प्रोमो की शूटिंग के दौरान लीनेश को डोले-शोले दिखाने के लिए कहा गया। वहीं अभिनेता को शूटिंग के दौरान ऐसा करने में शर्मिदगी महसूस हो रही थी।

Leenesh Mattoo
लीनेश ने कहा, “रूद्र का किरदार एक तेज-तर्रार शख्स का किरदार है, जो अपनी शर्तो पर जीता है। वह उत्साही है, जो पूर्णता से अपनी जिंदगी का आनंद ले रहा है। उसका शारीरिक सौष्ठव उसकी एक नियमित दिनचर्या है। लेकिन शूटिंग के दौरान मुझे शर्मिदगी महसूस हुई, क्योंकि लोग सिटियां बजा रहे थे और मुझे घूर रहे थे।”

‘इश्कबाज’ टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होगा, जो ओम रूद्र और शिवाय तीन भाइयों की कहानी है।

इसमें अभिनेता नकुल मेहता और कुणाल जयसिंह, शिवाय और ओमकार के रूप में नजर आएंगे।

-आईएएनएस