मुंबई। ‘आजतक’ के साहित्य महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर ने एक संक्षेप साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया कि उनको उनके बच्चों पर बहुत गर्व है।
मशहूर लेखक जावेद अख्तर के मुताबिक, एक लेखक, निर्देशक, निर्माता, अभिनेता और गायक के रूप में फरहान अख्तर ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया है, जबकि जोया अख्तर ने एक सफल निर्देशक के रूप में नए युग के सिनेमा को दर्शाया है।
गीतकार जावेद अख्तर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, ‘मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरे बच्चे अपने माता-पिता की परछाई नहीं हैं। जब बच्चे फिल्म निर्माता बन जाते हैं और उनके पिता लेखक होते हैं, तो वे एक ही शैली की फिल्म बनाने लगते हैं, लेकिन फरहान और जोया ने मेरे काम से बिल्कुल अलग काम किया है। उनके ऊपर कोई छाया नहीं पड़ी, जो बढ़िया है।’
-आईएएनएस