Home Regional Cinemas तमिल थ्रिलर फिल्‍म सथुरंगा वेत्‍तै 2 के पोस्‍टर रिलीज

तमिल थ्रिलर फिल्‍म सथुरंगा वेत्‍तै 2 के पोस्‍टर रिलीज

0
तमिल थ्रिलर फिल्‍म सथुरंगा वेत्‍तै 2 के पोस्‍टर रिलीज

चैन्‍ने। फिल्‍म सलीम के निर्देशक निर्मल कुमार निर्देशित तमिल थ्रिलर फिल्‍म सथुरंगा वेत्‍तै 2 के पोस्‍टर रिलीज हो चुके हैं।

sathuranga-vettai-2-003

जारी हुए पोस्‍टरों में अभिनेत्री तृशा कृष्‍णन और अभिनेता अरविंद स्‍वामी दोनों दिलकश लुक में नजर आ रहे हैं।

sathuranga-vettai-2

गौरतलब है कि लेखक विनोद सथुरंगा वेत्‍तै का सीक्‍वल त्रिरुपति ब्रदर्स के साथ बनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन बात बन सकी।

sathuranga-vettai-2-001

बाद में फिल्‍म निर्माता मनोबाला ने इसको तृशा कृष्‍णन और अभिनेता अरविंद स्‍वामी के साथ बनाने की सोची।

sathuranga-vettai-2-002
यह फिल्‍म आगे साल रिलीज होने की संभावना है। उम्‍मीद जतायी जा रही है कि अरविंद स्‍वामी एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में छा जाएंगे।
sathuranga-vettai-2-004